डिविलियर्स-डि कॉक-प्लेसिस की तूफानी सेन्चुरी, इंडिया को मिला 439 रन का टारगेट

sa-vs-ind5_1मुंबई। पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्विंटन डि कॉक (109 रन), फॉफ डु प्लेसिस (133 रन) और एबी डिविलियर्स (119 रन) की एक के बाद एक तीन तूफानी सेन्चुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवर्स में जीत के लिए 439 रनों का टारगेट दिया है। पहला विकेट अमला का जल्दी गिरने के बाद क्विंटन डि कॉक और प्लेसिस के बीच 154 रन, प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई। इन दो बड़ी साझेदारी की वजह से साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 106 रन, मोहित 84 रन देकर एक-एक विकेट लिए।
अमला ने विराट कोहली के फास्टेस्ट वनडे 6 हजार रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 123 इनिंग में यहां आंकड़ा पूरा किया, जबकि विराट ने 136 इनिंग में 6 हजार रन पूरे किए थे।
हाशिम अमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर बैट्समैन क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने 4 ओवर में 33 रन जोड़े। इसी बीच मोहित शर्मा की एक बॉल को करारा शॉट लगाने आए हाशिम अमला विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट हुए। अमला ने 13 बॉल में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद डि कॉक और प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 22.5 ओवर्स में 154 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान डि कॉक ने करियर की 8वीं सेन्चुरी और भारत के खिलाफ 5वीं सेन्चुरी लगाई। 87 बॉल में 17 चौके और एक सिक्स की मदद से 109 रन बनाने वाले डि कॉक को रैना की बॉल पर विराट ने कैच किया।
साउथ अफ्रीका का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्विंटन डि कॉक कै. विराट बो. रैना 109 87 17 1
हाशिम अमला कै. धोनी बो. मोहित शर्मा 23 13 5 0
प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट 133 115 9 6
एबी डिविलियर्स कै. धोनी बो. भुवनेश्वर 119 61 3 11
डेविड मिलर नॉट आउट 22 12 3 0
फरहान बेहरदीन कै. रैना बो. हरभजन सिंह 16 10 0 2
डीन एल्गर नॉट आउट 5 2 1 0
टीमें…
* टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
* साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहरदीन, डीन एल्गर, डेल स्टेन, रबाडा, इमरान ताहिर और काइल एबॉट।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button