डोकलाम विवाद: भारतीय सीमा के पास बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रहा है चीन!
पेइचिंग। डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं को एक-दूसरे के सामने आए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है। इतने समय में न केवल कूटनीतिक तौर पर, बल्कि सामरिक तैयारियों के मद्देनजर भी चीन इस क्षेत्र में खुद को मजबूत करने में जुटा हुआ है। चीन पिछले एक महीने से सिक्किम सीमा के पास तिब्बत में हथियार और सैन्य साजो-सामान जमा कर रहा है। चीनी मीडिया का कहना है कि पेइचिंग ने भारत से सटे तिब्बत में ‘हजारों टन’ सैन्य साजो-सामान जुटा लिया है और यह काम जून के आखिर से ही शुरू कर दिया गया था। भारत के साथ जुड़े सीमा विवाद मामलों को देखने वाले वेस्टर्न थिअटर कमांड ने रेल और सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर ये सारी चीजें तिब्बत में इकट्ठा की हैं। पिछले काफी समय से चीन अपने सीमांत इलाकों के साथ सड़क व रेल संपर्क को बेहतर करने में जुटा है। भारतीय सीमा के इतने नजदीक अपने सैनिक व सैन्य साजो-सामान और मिलिटरी उपकरण जमा करने से चीन को अपनी सामरिक स्थिति ज्यादा मजबूत लग रही होगी। इस विवाद के लंबा खिंचने की आशंका के मद्देनजर चीन नई दिल्ली को चौतरफा घेरने और उसपर दबाव डालने की हरसंभव कोशिश कर रहा है।
हॉन्ग कॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बुधवार को चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) डेली के हवाले से बताया, ‘वेस्टर्न थिअटर कमांड ने उत्तरी तिब्बत में स्थित कुनलुन पहाड़ी क्षेत्र में ये सारा सामान जमा किया है। चीनी सेना का वेस्टर्न थिअटर कमांड शिनजांग प्रांत और तिब्बत के मामलों के साथ-साथ भारत के साथ जुड़े सीमा विवादों को भी संभालता है।’ मालूम हो कि PLA डेली चीन की सेना का मुखपत्र है। चीन डोकलाम में जारी विवाद को खत्म करने के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहा है। एक ओर चीन का सरकारी मीडिया इस मामले में खुलकर भारत को धमका रहा है, तो वहीं चीन कूटनीतिक व सैन्य स्तर पर भारत के ऊपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। चीन का आधिकारिक मीडिया कई बार डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए भारत को युद्ध की धमकी दे चुकी है। स्टेट मीडिया द्वारा जारी विडियो के मुताबिक, तिब्बत में चीनी सैनिक युद्ध का अभ्यास भी कर रहे हैं।

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]