थमी चाइनीज ‘सूनामी’, तेजी के साथ खुले सेंसेक्स, निफ्टी

sensex25तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि

मुंबई। सोमवार को गिरावट का इतिहास रचने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत देने वाली खबर रही। एशियाई बाजारों में रिकवरी का फायदा भारतीय बाजारों को भी मिला। मंगलवार को सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ खुले। सोमवार को जिस सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही मंगलवार को उसमें रिकवरी देखने को मिल रही है। इधर डॉलर के मुकाबले रुपया भी 11 पैसे की बढ़त के साथ 66.55 के स्तर पर खुला। ये दोनों खबरें निराशा में डूबे निवेशकों के लिए थोड़ी सी राहत देने वाली हैं।
मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 307.46 (+1.19%) पॉइंट की बढ़त के साथ 26,049.02 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 94.30 (+1.21%) पॉइंट की तेजी रही। अभी निफ्टी 7,903.30 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले एशियाई बाजारों में भी तेजी लौटी। हांगकांग और साउथ कोरिया के बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त है। हालांकि, जापान के निक्केई और चीन के बाजार गिरावट के साथ खुले, लेकिन चीन सेंट्रल बैंक द्वारा उठाए गए कदमों का असर इन बाजार पर पड़ा और इनमें तेज रिकवरी देखने को मिली। बाजार के पंडित मानते हैं कि एशियाई बाजारों में सुधार का सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी दिखेगा। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह एशियाई मार्केट्स से स्टॉक बेचने के ऑर्डर्स की सूनामी शुरू हुई, जो दोपहर में यूरोप पहुंची और बाद में इसने अमेरिकी मार्केट्स को भी चपेट में ले लिया। चीन में मार्केट में ऐसी गिरावट आई, जो इससे पहले 2007 में दिखी थी। क्रूड ऑयल और फिसला। कमोडिटीज 16 साल के लो लेवल पर पहुंच गईं। अमेरिका में डाओ जोंस 1,000 पॉइंट्स नीचे खुला था, लेकिन बाद में अमेरिकी बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। इस चीनी सूनामी में भारतीय बाजार भी उड़ गए। सेंसेक्स 1,624 पॉइंट्स (-5.94) गिरकर 25,741.56 पर पहुंच गया, जून 2009 के बाद यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी 490 पॉइंट्स (-5.92) की गिरावट के साथ 7,809 पर रहा, जो अक्टूबर 2008 के बाद एक ट्रेडिंग सेशन में सबसे बड़ा करेक्शन है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, पिछले 2 हफ्ते में दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते इनवेस्टर्स की 5 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की वेल्थ स्वाहा हो गई।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button