दक्षिण चीन सागर में न्यूक्लियर प्लांट बना रहा है चीन?

पेइचिंग। दक्षिण चीन सागर को लेकर चल रहे विवाद के बीच खबर है कि चीन वहां एक न्यूक्लियर पावर प्लैटफॉर्म बनाने की तैयारी में है। एक सरकारी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस न्यूक्लियर स्टेशन का इस्तेमाल भविष्य में चीन की विभिन्न परियोजनाओं को सफल बनाने के लिए किया जा सकता है। हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे इस तरह की किसी भी योजना की जानकारी नहीं है।
चीन ने इस वक्त दक्षिण चीन सागर में स्थित द्वीप पर अपनी सैन्य और निर्माण गतिविधियों के जरिए एक विवाद को हवा दे रखी है। हालांकि चीन का कहना है कि इस तरह के निर्माण कार्य आम जनता के हितों को लेकर किए जा रहे हैं और इनका सैन्य इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
कंपनी के हेड ऑफ जनरल ऑफिस ली शेंगुओ ने अखबार को बताया, ‘इन न्यूक्लियर पावर प्लैटफॉर्म की संख्या कोई तय नहीं है, कुल पावर प्लांट्स की संख्या मांग पर निर्भर करेगी।’ उन्होंने कहा कि इनकी ‘मांग बेहद ज्यादा’ है।
हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस तरह की किसी योजना के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]