दरिंदगी: पहले हत्या फिर शव से गैंगरेप

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बरेली जनपद में बीते दिनों हुए महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को दो नाबालिगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने पहले हत्या की फिर शव के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
लोहे के डंडे से की हत्या
पुलिस के मुताबिक, सीबीगंज के बहजुईया जागीर निवासी महिला का शव नग्न अवस्था में सरेनिया रोड पर धान के खेत में मिला था। पुलिस ने जांच में पाया कि पहले महिला के सिर पर लोहे के डंडे से हमला किया गया।
रिमांड में लेकर की गई पूछताछ
शक के आधार पर गांव के दो नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिन्हें सोमवार को रिमांड में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा कि दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही 2 अक्टूबर की रात को महिला के सिर पर डंडा मारकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को खींचकर खेत में ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने खेत में महिला की लाश के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं इस पूरे मामले में सीबीगंज पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]