दलित उत्पीड़न केस: पीड़ितों से मिले राहुल, दिया मदद का भरोसा

फरीदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव पहुंचे। यहां मंगलवार को एक दलित परिवार को जिन्दा जला दिया गया था।
राहुल ने गांव का दौरा किया व मीडिया से बात की व तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी के साथ फोटो ऑप (फोटो खिंचवाने का अवसर) पर हुए एक सवाल पर राहुल भड़क गए।
राहुल ने मीडिया से कहा कि हमने परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। राहुल ने कहा कि घटना पर पीएम और राज्य सीएम का स्टैंड दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हमले में घायल जितेन्द्र सदमे में हैं, उसका कहना है कि अचानक घर में सवर्ण जाति के कई लोग दाखिल हुए और पेट्रोल डालकर उनके परिवार को जिन्दा जला दिया।
इस घटना में जितेन्द्र का दो साल का बेटा वैभव और एक साल की बच्ची दिव्या की मौत हो गई जबकि पत्नी रेखा और वह खुद घायल हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]