दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल मुंबई से गिरफ्तार, उगाही की धमकी का आरोप

इकबाल कास्कर पर कारोबारी को उगाही के लिए धमकी देने का आरोप है. सूत्रों के मुताबकि, इकबाल कास्कर गैंग के कुछ लोगों ने एक कारोबारी को फोन कॉल पर धमकी दी थी और उनसे फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद कारोबारी की शिकायत पर कास्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
इकबाल कास्कर को प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया है. प्रदीप एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. फिलहाल, इकबाल कास्कर से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि हाल ही में दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन स्थित कई प्रॉपर्टी जब्त की गई थीं. साथ ही दाऊद के अलग अलग नामों और ठिकानों की लिस्ट भी जारी की गई थी. भारतीय एजेंसियों ने दाऊद की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई को उसे कमजोर करने और उसकी गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ने के तौर पर देखा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]