दादरी कांड में एसपी-बीजेपी की मिलीभगत: मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस खाने के अफवाह में एक व्यक्ति की हत्या और उसके बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की मिलीभगत के कारण ही ऐसी घटना हुई। लखनऊ में बीएसपी के संस्थापक कांशीराम के 9वें परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का दादरी हत्याकांड पर विरोध सिर्फ दिखावा है।
कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएसपी के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिन्हें संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि उप्र सरकार मुजफ्फरनगर में हुए दंगे की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रही है। उप्र की जनता को दंगे में शामिल लोगों के नाम नहीं बताए जा रहे हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]