दादरी केस: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और संगीत सोम पर FIR की तैयारी

Sangeet-Som2तहलका एक्सप्रेस

लखनऊ /दादरी। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और भीड़ को भड़काने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम संकट में घिरते प्रतीत हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस इनके खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन मामले में कार्रवाई करना चाहती है। पिछले हफ्ते प्रशासन ने गोमांस रखने और खाने की अफवाह पर 50 साल के मुस्लिम शख्स की हिंसक भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या के बाद निषेधाज्ञा लगाया था।

गौतम बुद्ध नगर जिले के मैजिस्ट्रेट के पास पुलिस की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में इन दोनों नेताओं के साथ बीएसपी नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश है।

सूपेरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) संजय कुमार यादव ने कहा कि तीनों नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है। इन्होंने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए ग्रामीणों को संबोधित किया था। प्रशासन ने इस इलाके में निषाधाज्ञा लगाने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि नेताओं को जनता को संबोधित करने की नहीं, सिर्फ पीड़ित परिवार से मुलाकात की अनुमति दी गई थी।

मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक संगीत सोम रविवार को उस वक्त सुर्खियों में छा गए जब उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में निर्दोषों को फंसाया गया तो वह ठोक कर जवाब देंगे। उन्होंने एआईएमआईएम सांसद असुदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला था। ओवैसी बिसाहड़ा गांव गए थे। संगीत सोम ने आरोप लगाया था कि गैर-बीजेपी पार्टियां ध्रुवीकरण की रातनीति में लगी हैं।

महेश शर्मा केंद्रीय संस्कृति मंत्री हैं। वह गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा सांसद हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने बिसाहड़ा गांव के कुछ दौरे किए थे। शर्मा ने पीड़ित के घर जाकर मुलाकात भी की थी। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी हमला बोला था। डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने सोमवार को कहा कि वह नेताओं के दौरे मामले में लीगल सलाह ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस सलाह के बाद संगीत सोम पर भड़काने के मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि इस मामले में राहुल गांधी, ओवैसी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है। इन नेताओं ने भी गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। हालांकि इन्होंने पब्लिक मीटिंग को संबोधित नहीं किया था। यादव ने कहा कि आरपीआई नेता रामदास आठावाले को गांव में जाने की अनुमति नहीं दी गई। आठवाले मंगलवार को गांव के दौरे पर जाना चाहते थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button