दादरी के पीछे भी मुजफ्फरनगर दंगा कराने वाले: मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दादरी में हुई घटना को नया मोड़ देते हुए आरोप लगाया है कि यह सुनियोजित घटना थी। मुलायम ने कहा कि दादरी की घटना के जरिए उनकी सपा सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई थी।
मुलायम ने कहा कि कहा कि उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद सपा सरकार पर भरोसा दिखाया था, इसीलिए लोगों का विश्वास सरकार से हटाने के लिए यह साजिश रची गई है।
बता दें कि दादरी में पिछले सोमवार इखलाक नाम के 50 वर्षीय शख्स की गोमांस रखने की अफवाहग पर भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले की रिपोर्ट यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेज चुकी है। इतना ही नहीं, दादरी से शुरू हुई बीफ की सियासत अब बिहार चुनाव में भी नजर आ रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]