दादरी हिंसा: उर्दू लेखक रहमान अब्बास लौटाएंगे उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार

मुंबई। लेखिका नयनतारा सहगल और कवि अशोक वाजपेयी द्वारा पुरस्कार लौटाने के बाद उर्दू लेखक रहमान अब्बास ने दादरी हिंसा के विरोध में पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे अपना उर्दू साहित्य अकादमी अवॉर्ड महाराष्ट्र सरकार को लौटाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘दादरी में बीफ की अफवाह पर हुई एक व्यक्ति की हत्या के बाद उर्दू साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोग खफा हैं। मैंने अपना उर्दू साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया है। मेरे अलावा कई अन्य उर्दू लेखक हैं जो इस विरोध का हिस्सा बनना चाहते हैं। यह बेहद कठिन समय है जिसमें हमें साथ खड़े होना पड़ेगा।’
50 वर्षीय अब्बास को वर्ष 2011 में उनके उपन्यास ‘ख़ुदा के साए में आंख मिचौली’ के लिए उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। अब्बास के अलावा लेखिका नयनतारा सहगल और कवि अशोक वाजपेयी पहले ही अपने-अपने पुरस्कारों को लौटा चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]