दाल पर चर्चाः अरुण जेटली ने बताया, कैसे घटेंगे दाम

नई दिल्ली। देश में दालों की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए बुलाई गई मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कुछ ही दिनों में हालात सुधरेंगे। जेटली ने कहा कि दो से तीन दिनों की भीतर ही दालों के दाम में कमी देखने को मिलेगी। वित्त मंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकारों ने दालों को जमाखोरों के पास से जब्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से केंद्र सरकार की ओर से लगातार दबाव डाले जाने के बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। जेटली ने कहा कि देश भर में अब तक 36,000 टन दाल जमाखोरों के पास से बरामद की जा चुकी है।
जेटली ने दाल के दाम के लिए राज्यों को कोसते हुए कहा कि यह खेद की बात है कि जमाखोरी पर कार्रवाई नहीं हुई। वित्त मंत्री ने दालों की महंगाई के लिए तीन कारणों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भारत में पैदावार कम हुई है। इसके अलावा हम जिन देशों से आयात करते हैं, वह भी उत्पादन कम हुआ है। इस स्थिति का फायदा जमाखोरों ने उठाया। केंद्र के दबाव के बाद जो छापे पड़े हैं, उससे काफी दाल बरामद हुई है। अभी और छापों में दाल बाहर आने की उम्मीद है।
जेटली ने कहा कि दिल्ली अरहर दाल अभी 380 सफल स्टोर और 103 केंद्रीय भंडारों में 120 रुपये प्रति किलो के भाव पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र दबाव के बाद विभिन्न राज्यों में 3,290 छापे मारे गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]