दिल्ली के मतदाताओ को अपना गुलाम समझते है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/लखनऊ। एम सी डी चुनाव जीतने के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देने के बजाये दिल्ली के मुख्य मंत्री  अरविन्द केजरीवाल  दिल्ली के मतदाताओ को ठीक उसी प्रकार धमकाते है जिस  प्रकार एक तानाशाह अपने गुलामो से कहता है कि तुमने अमुक काम न किया तो तुम्हारा हाथ काट  दिया जायेगा या फिर सर कलम कर दिया जायेगा i

एम सी डी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिये अरविन्द केजरीवाल ठीक इसी तरह की भाषा का प्रयोग दिल्ली के मतदाताओ से करते दिखाई देते है।

केजरीवाल यह भूल गए है की हिन्दुस्तान में लोकतंत्र है तानाशाही नही। दिल्ली की जिस जनता ने उनके अनुरोध पर उन्हें 5 साल के लिए दिल्ली सौपी थी ,यदि केजरीवाल मतदाताओ को गुलाम समझने लगेगे तो जनता भी उन्हें उनकी हैसियत दिखाने में पीछे नही रहेगी i केजरीवाल के दिमांग में यह बैठ गया है कि जनता कुछ समझती नही है और उससे जो कहो वो करने को तैयार रहेगी।

केजरीवाल दिल्ली की जनता को  गाँव की अनपढ जनता की तरह हाक रहे है जबकि आज की स्थिति में गाँव की जनता भी होशियार हो चुकी है और अपना भला बुरा खुद समझती है i    केजरीवाल किसी तरह भी एम् सी डी  चुनाव हारना नही चाहते है और इसके लिए वे कुछ भी करने को  तैयार है।  केजरीवाल ने स्वंम अपना एक चुनाव पूर्व सर्वे कराया था जिसमे उनकी पार्टी को 218 से 230 तक सीटे मिलने का दावा किया जा रहा है  i जब उन्हें इतनी सीटे मिल रही है तो इतनी हताशा और निराशा क्यो  है i

दिन प्रतिदिन केजरीवाल अपने भाषणों में यही कहते फिरते है कि यदि आप लोगो ने भाजपा को वोट देकर उन्हे जिताया तो आपके बच्चे को यदि डेंगू और चिकिनगुनिया जैसी बीमारी होती है तो उसका दोष मुझे मत दीजियेगा i उनके सभी भाषण एक तानाशाह के भाषणो की भांति होते है ऐसा लगता है की भाजपा सरकार बनने से ही दिल्ली में चिकिनगुनिया और डेंगू फीवर जैसी बिमारिया जन्म लेगी अन्यथा  यह बिमारी दिल्ली का रास्ता ही भूल जाएगी i

आप पार्टी के हारने पर ऐसा लगता है की दिल्ली में भयंकर महमारी का खतरा हो सकता है  जिससे सैकड़ो  व्यक्तियों के मारे जाने का डर है i       निश्चित रूप से केजरीवाल का यह तर्क उन्ही के लिए घातकं सिद्ध होने वाला है क्योकि दिल्ली की जनता ने एम् सी डी चुनाव में  केजरीवाल के विरुद्ध वोट देने का मन बना लिया है i

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button