दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती के कई ठिकानों पर की छापेमारी, फरार

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा के मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दिल्ली पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिले।
पुलिस ने सोमवार को पूरे दिन उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस उनके मालवीय नगर स्थित आवास पर गई, जहां वह नदारद रहे। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमनाथ भारती फरार हो गए हैं|
आपको बता दें कि पत्नी लिपिका मित्रा के द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप लगाने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमनाथ ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। कोर्ट की ओर से झटका लगने के बाद अब सोमनाथ की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है|
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]