दीपिका के यूनीब्रो पर छिड़ी बहस, कुछ ऐसा है पद्मावती का लुक

दीपिका पादुकोण चर्चा में हैं. वजह है पद्मावती में उनका नया लुक. गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का रोल निभा रही हैं. पद्मावती के लुक में दीपिका को वैसे तो काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस लुक में उनकी यूनीब्रो को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. बता दें कि पोस्टर में दीपिका की दोनों भौहें आपस में मिली हुई दिखाई गई हैं, इसे यूनीब्रो कहा जाता है.
Only @deepikapadukone can rock a unibrow quite like this. #Padmavatipic.twitter.com/cTqYCLwqL1
— Pankti Mehta (@panktimehta) September 21, 2017
इस फिल्म में दीपिका के लुक को खासतौर पर राजपूताना महारानी से मिलता-जुलता दिखाया गया है. यही वजह है कि उनके इस लुक की तुलना राजपूताना रानियों की पुरानी पेंटिंग्स से भी हो रही है. बताया जाता है कि रानी पद्मावती की अधिकतर पेंटिंग्स में वह भी यूनीब्रो के साथ ही नजर आई हैं.
Notes on the criticism of the unibrow: this is how Rajasthani/Rajput women actually looked. I’ve been to Rajasthan and seen paintings of +
— Sammy (@lipstickpatrol) September 21, 2017
दीपिका ने जिस तरह इस लुक को पेश किया है, उससे एक तरफ उनकी तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग आलोचना करने में भी पीछे नहीं हैं.
Few thoughts on #Padmavati‘s unibrow. #DeepikaPadukone #PadmavatiFirstLookpic.twitter.com/WnOj7A3b1p
— Pankaj Sachdeva (@sachdeva_pankaj) September 21, 2017
कुछ यूजर्स ने इसे आने वाले समय का फैशन स्टेटमेंट ही बता दिया है.
MARK MY WORDS THE UNIBROW WILL BECOME A FASHION STATEMENT BECAUSE DEEPIKA ? pic.twitter.com/2wl842z1Pi
— Vee (@IntuitVee) September 20, 2017
कुछ का कहना है कि इस यूनीब्रो लुक को लेकर दीपिका ने काफी हिम्मत का काम किया है. अगर पारंपरिक तथ्यों पर गौर करें, तो यूनीब्रो को मासूमियत का प्रतीक माना जाता है.
“Deepika sports little to no makeup and will be seen with a unibrow. Her look has been kept true to the period.” #Padmavati
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) September 20, 2017
दीपिका से पहले काजोल और मेक्सिकन अभिनेत्री फ्रीडा काह्लो पर इस लुक को लेकर चर्चा बटोर चुकी हैं. वहीं नजर डालें ट्विटर पर, तो दीपिका के इस पद्मावती लुक को शेयर करने के बाद से ही, उनके फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया था. कुछ का कहना था कि दीपिका ने ऐसा उदास लुक क्यों लिया? वहीं कुछ यूजर्स इस यूनीब्रो लुक के पीछे की वजह बताने से भी नहीं चूके. एक यूजर ने लिखा कि दीपिका को इस पोस्टर में यूनीब्रो के साथ दिखाया गया है, क्योंकि रानियों को आईब्रो बनवाने का समय नहीं मिलता था. कुछ यूजर्स ने दीपिका की यूनीब्रो की आलोचना करने वालों के लिए यहां तक लिख दिया कि जिन्हें उनका ये लुक पसंद नहीं है, उन्हें पद्मावती देखने का भी कोई हक नहीं है.
Everyone who is complaining about the unibrow doesn’t deserve to watch #Padmavati.
— lost soul (@theClaiire) September 21, 2017
कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि दीपिका यूनीब्रो के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में दीपिका पीले, लाल और गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. मांग टीका लेकर कंगन तक उन्होंने सिर से पैर तक शाही गहने पहने हैं.
#Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/MenI9N7qFz
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017बता दें कि फिल्म में दीपिका के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म एक दिसंबर 2017 को रिलीज होनी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]