दुनिया भर की कंपनियों ने भारत को निवेश के लिए सबसे बेहतर बताया: सर्वे

नई दिल्ली। भले ही दुनिया भर में मंदी का माहौल हो, लेकिन भारत की इकॉनमी तेज रफ्तार से तो आगे बढ़ ही रही है, विदेशी निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है। ऑडिट फर्म ईवाई के सर्वे के मुताबिक भारत 2015 में दुनिया भर के निवेशकों के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है। ईवाई के सालाना ‘अट्रैक्टिवनेस सर्वे -इंडिया 2015’ के मुताबिक भारत दुनिया में निवेश के लिहाज से अनुकूल देशों में पहले स्थान पर आया है।
सर्वे के मुताबिक, ‘कारोबारियों ने कहा है कि इस साल भारत में समग्र आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और व्यापार को आसान बनाने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं। 2014 की तुलना में भारत में खासे सुधार हुए हैं।’ साल 2015 की पहली छमाही में भारत को एफडीआई के लिहाज से प्रथम स्थान पहले ही हासिल हो चुका है।
सर्वे के मुताबिक भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विदेशी निवेश में खासा उछाल आया है और यह 46 पर्सेंट तक पहुंच गया है। सर्वे में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी भारत की अनुकूल छवि के लिए श्रेय दिया गया है। सर्वे के मुताबिक 62 पर्सेंट ग्लोबल इन्वेस्टर भारत में निवेश करना चाहते हैं। वह अगले साल तक भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी गतिविधि बढ़ाना चाहते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]