दूसरा शाही स्नान शुरू, अब तक 12 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

तहलका एक्सप्रेस, डॉ इब्राहीम जहगीरदार
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक के त्र्यंबकेश्वर में गोदावरी नदी के किनारे चल रहे कुंभ का दूसरा शाही स्नान रविवार को शुरू हो गया। तपोभवन से रामकुंड तक शाही यात्रा में हजारों महंत, तीनों वैष्णव अखाड़ों – निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत शामिल हुए। अब तक निरंजनी, जूना और महानिर्वाणी अखाड़ा के संत शाही स्नान कर चुके हैं। देशभर के साधु-संत दोपहर बारह बजे तक रामकुंड में शाही स्नान करेंगे। इसके बाद आम भक्त यहां स्नान कर सकेंगे। बाकी घाटों पर आम भक्तों ने सुबह से ही डुबकी लगानी शुरू कर दी। सुबह नौ बजे तक 12 लाख लोगों ने डुबकी लगा ली थी।
दूसरे शाही स्नान के लिए नासिक और त्र्यंबकेश्वर में सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम है। रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रिस्पॉन्स टीम और राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स के प्लाटून तैनात किए गए हैं। नासिक कुंभ की शुरुआत 14 जुलाई को हुई थी। कुंभ मेला 25 सितंबर तक चलेगा। ढाई महीने में करीब 4 करोड़ लोग यहां आ सकते हैं। भारत के 12 ज्योतिर्लिंग में एक त्र्यंबकेश्वर में स्थित है। जो नासिक से 38 किलोमीटर दूरी है और गोदावरी नदी का उद्गम भी यहीं से हुआ है। हर 12वें साल सिंहस्थ कुंभ मेला नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होता है। मान्यता है कि नासिक उन चार स्थानों में से एक है, जहां अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं। इस कुम्भ मेले में लाखों श्रद्धालु गोदावरी के पवित्र जल में स्नान कर अपनी आत्मा की शुद्धि और मोक्ष के लिए प्रार्थना करते हैं। यहां महाशिवरात्रि पर्व भी बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]