देह व्यापार से जुड़ी एक रेड में पकड़ी गई थीं इंद्राणी मुखर्जी

indrani4तहलका एक्सप्रेस

मुंबई। शीना मर्डर केस में रोज नई कड़ियां सामने आ रही हैं। गुरुवार को पता चला कि शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने शीना के बर्थ सर्टिफिकेट में मां-बाप के रूप में उसके नाना-नानी का नाम लिखवाया था। मुंबई पुलिस ने यह सर्टिफकेट जब्त कर लिया है। जांच में पता चला है कि यह सर्टिफिकेट 2002 में बना था, जबकि शीना का जन्म 1991 में हुआ था। इंद्राणी ने 2002 में ही स्टार इंडिया ग्रुप के सीईओ पीटर मुखर्जी से शादी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सर्टिफिकेट पीटर से शीना के बारे में झूठ बोलने के लिए बनवाया गया था।

पीटर ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि इंद्राणी ने शीना को हमेशा अपनी बहन बताया, बेटी नहीं। शीना मर्डर में गिरफ्तार इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना ने भी बुधवार को मीडिया से कहा था कि इंद्राणी ने उसे भी शीना का परिचय अपनी बहन के तौर ही करवाया था, बेटी के तौर पर नहीं। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या संजीव खन्ना से शादी के वक्त भी तो इंद्राणी ने उससे झूठ बोलने के लिए ऐेसा कोई और फर्जी बर्थ सर्टिफकेट नहीं बनवाया था।
इंद्राणी के खिलाफ पहले भी FIR
इंद्राणी के बारे में एक बात यह भी पता चली है कि उसे 2001 में कोलकाता में देह व्यापार से जुड़ी एक रेड में भी पकड़ा गया था। उसे उस केस में कुछ दिनों बाद जमानत मिली थी। उसके खिलाफ वह पहली पुलिस एफआईआर थी। शीना के मर्डर के अलावा शीना का फर्जी बर्थ सर्टिफकेट बनाने के केस में उस पर अलग से एफआईआर दर्ज होगी।
संजीव ट्रांजिट रिमांड पर
संजीव खन्ना को गुरुवार को कोलकाता की कोर्ट ने 1 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया। उसे बुधवार को वहां गिरफ्तार किया गया था। उसे संभवत: शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में मुंबई पुलिस अपनी रिमांड के लिए पेश करेगी। संजीव खन्ना ने अपने वकील के जरिए कोलकाता कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी, पर कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
दिनभर पूछताछ
इंद्राणी से गुरुवार को दिन भर खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ होती रही। पूछताछ के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया, जॉइंट सीपी देवेन भारती और डीसीपी सत्यनारायण चौधरी के अलावा खार पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी। पुलिस ने गुरुवार को शीना के बॉयफ्रेंड और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। उससे पुलिस कमिश्नर ने अलग से भी पूछताछ की और इंद्राणी के साथ बैठाकर भी पूछताछ की। ऐसी खबरें भी आई हैं कि तीन साल पहले गला दबाने से पहले शीना को इंजेक्शन भी दिया गया था, पर पुलिस ने अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं की। पुलिस इस केस में राहुल के पिता पीटर मुखर्जी और मां शबनम सिंह को भी पूछताछ के लिए समन भेजने जा रही है। शबनम पीटर की पहली पत्नी हैं और वह उनसे तलाक लेकर देहरादून में रह रही हैं।
ड्राइवर बन सकता है अप्रूवर
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पुलिस इंद्राणी और संजीव खन्ना के खिलाफ केस मजबूत करने के लिए ड्राइवर श्याम राय को अप्रूवर बना सकती है। यदि ऐसा हुआ, तो चार्जशीट दाखिल होने के बाद ड्राइवर को रिहा किया जा सकता है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शीना के मर्डर में ड्राइवर का रोल सबसे कम है। मुंबई से रायगड जाते समय इंद्राणी और संजीव ने कार में शीना का गला दबाकर कत्ल किया था। ड्राइवर ने रायगढ़ में शीना की लाश को पेट्रोल से जलाने में मदद की थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह केस 3 साल बाद ओपन होने के कारण फॉरेंसिक ऐविडेंस बहुत कम हैं। हालांकि टेक्निकल ऐविडेंस हैं। इसीलिए हम ड्राइवर को अप्रूवर बना सकते हैं। पुलिस को अभी वह गाड़ी भी बरामद करनी है, जिसमें शीना का मर्डर हुआ था।
मिखाइल से गुवाहटी में पूछताछ
शीना के भाई मिखाइल से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस का एक अधिकारी गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचा और उसने उसका विस्तृत स्टेटमेंट लिया। मिखाइल ने बुधवार को दावा किया था कि उसके पास इस मामले से बहुत सबूत हैं। जब पत्रकारों ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी से इस पूछताछ के बारे में जानना चाहा, तो उसने जवाब दिया, ‘यह संवेदनशील मामला है। जांच जारी है।’ उसने यह भी कहा था उसे अपनी जान का खतरा है और वह ‘अगला निशाना’ हो सकता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button