धमकाना तो दूर किसी से बात भी करना संभव नहीं

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/जयपुर। यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने कहा है कि उन्होंने किसी गवाह से बात नहीं की है। वह लंबे अरसे से जेल में बंद हैं और मोबाइल पर किसी से बात करना संभव नहीं है। गवाह को धमकाने की जिस रिकार्डिग का दावा किया जा रहा है वह हो सकता है कि उनकी किसी बात को डबिंग के जरिए तैयार की गई हो।मंगलवार को पेशी पर लाए गए आसाराम ने कोर्ट से बाहर एक सवाल के जवाब में कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। जब उनसे पूछा गया कि पीडि़ता के पिता का दावा है कि उनके पास धमकाने वाली ऑडियो क्लिप है। इस पर उन्होंने कहा कि किसी ने उनके भाषण को गलत तरीके से जोड़तोड़ कर पेश किया होगा। गौरतलब है कि पीडि़ता के पिता ने एक ऑडियो क्लिप पेश कर दावा किया था कि उनके साथी और इस मामले में गवाही देने वाले कृपाल सिंह को आसाराम धमका रहे हैं। यह आवाज कृपाल सिंह के आठ माह पूर्व जोधपुर में गवाही देने से पहले की है। कुछ दिन पूर्व कृपाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]