नक्‍सलियों से संपर्क में थे भारत में ISIS के संचालनकर्ता: एनआईए

naxsalहाइलाइट्स

♦ दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में अपनी जड़ें जमाने के लिए नक्‍सली संगठनों से संपर्क में था।
♦ आईएसआईएस आतंक फैलाने के लिए नक्‍सली संगठनों की संचालन पद्धति को समझना चाहता था। इसके अलावा उसकी योजना नक्‍सलियों से हथियार खरीदने की भी थी।

नई दिल्‍ली। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में अपनी जड़ें जमाने के लिए किस तरह की योजनाएं बना रहा है, इसका खुलासा राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किया है। एनआईए ने बताया है कि भारत में इस आतंकी संगठन के संचालनकर्ताओं ने नक्‍सली संगठनों से संपर्क किया था।

एनआईए के मुताबिक, आईएसआईएस के आतंकी नक्‍सली संगठनों के पास इसलिए पहुंचे थे ताकि आतंक फैलाने के लिए वे उनकी (नक्‍सली संगठनों की) संचालन पद्धति को समझ सकें। इसके अलावा वे नक्‍सलियों से हथियार खरीदने की योजना भी बना रहे थे।

दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ एक स्‍पेशल कोर्ट में जो सप्लिमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है। इस चार्जशीट में भारत में आईएसआईएस के मुख्‍य भर्तीकर्ता और भगोड़े शफी अरमार का नाम भी है। उसके अलावा मोहम्‍मद नफीस खान, मुदब्‍बीर शेख, अबू अनस, नजमुल हुडा और मोहम्‍मद अफजल का नाम है।

एक प्रेस रिलीस में एनआईए ने कहा, ‘आरोपियों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की खातिर नक्‍सलियों की कार्य प्रणाली समझने के लिए उनसे संपर्क किया। इसके अलावा उनकी योजना नक्‍सलियों से हथियार खरीदने की भी थी।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button