नजीब और केजरी में जंग का नया दौर, स्वाति की नियुक्ति रद्द

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग और दिल्ली सरकार में फिर से ‘युद्ध’ तेज होने के आसार बन गए हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के तौर पर स्वाति मालीवाल जयहिंद की नियुक्ति रद्द कर दी है। केजरीवाल के करीबी ‘आप’ नेता नवीन जयहिंद की पत्नी स्वाति ने दो दिन पहले ही महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। एलजी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने स्वाति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल भेजकर उनसे मंजूरी नहीं ली है, वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि यह एलजी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
स्वाति मालीवाल जयहिंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करीबी हैं और 2007 से उनके एनजीओ के साथ काम करती रही हैं। फिलहाल वह दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर हैं। आरोप यह भी लगे कि स्वाति, केजरीवाल की रिश्तेदार हैं। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने इसका खंडन किया था। स्वाति के कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर पूछा था कि इस नियुक्ति से पहले उनकी मंजूरी क्यों नहीं ली गई। सूत्रों का कहना है कि नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के तरीके को लेकर भी सवाल उठाया था। नियम के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को नियुक्त करने की मंजूरी के लिए फाइल लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास अब तक भेजी जाती रही है। लेकिन, इस मामले में यह नहीं किया गया था। सूत्रों के मुताबकि, नजीब जंग के कार्यालय की तरफ से स्वाति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल मांगी गई थी, लेकिन ‘आप’ सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट गवर्नर का कार्यालय दस्तावेजों की पुष्टि करना चाहता था और यह जानना चाहता था कि महिला आयोगी की अध्यक्ष को क्या-क्या अधिकार दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ‘आप’ सरकार की ओर से फाइल नहीं भेजने के बाद ही यह तय हो गया था कि लेफ्टिनेंट गवर्नर इस नियुक्ति को वैधता देने से इनकार कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]