नवाज शरीफ ने मोदी के लिए भेजे ईद के ‘आम’

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। भले ही ईद के दिन पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर भारतीय सेना की मिठाई ठुकरा दी हो और सीमा पर जमकर गोलीबारी भी हुई हो, लेकिन पाक पीएम नवाज शरीफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ईद पर आम भेजे हैं।
पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि पीएम शरीफ ने ईद के तोहफे के तौर पर मोदी के लिए एक पेटी आम भेजे हैं। यह प्रक्रिया पूरे ऑफिशल प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की गई है। शरीफ ने ‘मैंगो डिप्लॉमसी’ ऐसे वक्त शुरू की है, जब दोनों ही देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और विवादित क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है, तो पाकिस्तान की ओर से भी लगातार ऐसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इस पूरे विवाद में दोनों ही देशों की सेनाओं को नुकसान पहुंचा है। पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि अगर सीमा पार से आतंक को बढ़ावा दिया गया या बेवजह फायरिंग की गई तो भारत की ओर से भी माकूल जवाब दिया जाएगा। दोनों मुल्कों के रिश्तों में उस वक्त और भी खटास घुल गई पाकिस्तानी रेंजर्स ने ईद के दिन बीएसएफ जवानों द्वारा भेंट की गई मिठाई लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और वाघा-अटारी बॉर्डर पर लंबे समय से त्योहारों के मौके पर दोनों मुल्कों की सेनाएं एक-दूसरे को मिठाई भेंट करती रही हैं। पिछले साल भी शरीफ ने पीएम मोदी और प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी को आम भेजे थे, जो यहां ऐसे वक्त पहुंचे जब भारत ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]