निस्कॉर्ट मीडिया कॉलेज ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

वैशाली गाज़ियाबाद। विगत 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की ओर से खेलो में बढावा  व नागरिको के स्वास्थ को देखते हुये फिट इंडिया मूवमेंटकी  शुरुवात की गई.  प्रधानमंत्री की  इस सकारात्मक सोच में अपनी भागीदारी निभाने के लिए चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी से मान्यताप्राप्त निस्कॉर्ट मीडिया कॉलेज वैशाली गाज़ियाबाद ने 5दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कियानिस्कॉर्ट मीडिया कॉलेज के सुविधायुक्त प्रांगण में  26 अगस्त से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल,बास्केटबॉलटेबिल टेनिस बैडमिंटन,खो खो के अतिरिक्त कई अन्य खेल भी शामिल रहे.कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर डॉ जोस मुरिकन ने किया.

निस्कोर्ट मिडिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ ऋतु दुबे तिवारी ने इस आयोजन को छात्रछात्राओं के सर्वांगीण विकास से जोडते हुये उन्हे शिक्षा के साथ खेल के मैदान से जोडने का एक सफल प्रयास बताया . डॉ. तिवारी ने बताया कि युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना वर्तमान समय की जरूरत है क्यूंकि  लगातार मोबाइल टेलीविजन और इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से वे शारीरिक एक्टिविटीज को अवॉइड कर रहे हैं. खेलों के माध्यम से छात्रछात्राओं में आपसी समन्वय औरतालमेल बढ़ता है और टीम वर्क से काम करने की क्षमता भी बढ़ती है .

शुक्रवार 30 अगस्त को इस दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोहगणमान्यो की उपस्थिती में संपन्न हुआ.नोएडा पुलिस की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी एवं एमपीटी क्वालिफाइड रीता यादव नेप्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहते हुये उपस्थितो के साथ अपने अनुभव सांझा किये. पुरस्कार वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि खेलों का महत्व कभी भी किसी भी उम्र में कम नहीं आंका जा सकता है खेल हमें एकता और समानता सिखाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ ऋतु दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए वर्ष भर नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की बात कही.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button