नीतीश ने किया खुलासा, मोदी को बिहार में आने से किसने रोका था?

Nitish-Kumar-1तहलका एक्सप्रेस

पटना। चुनावी कैंपेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर हमला बोल चुके हैं कि उन्होंने पटना में 2010 में डिनर पर आमंत्रित करके कैंसल कर दिया था। अब नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा उन्होंने नहीं बल्कि बीजेपी ने किया था।

नीतीश कुमार ने एक चैनेल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘सुशील मोदीजी ने डिनर की योजना बनाई थी और कैंसल भी उन्होंने ही किया। इस बारे में मुझे केवल सूचित किया गया था। मैं इस चक्कर में बिना मतलब के फंस गया।’ अतीत में मोदी के साथ अपने मतभेद पर नीतीश के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ही मोदी को बिहार में चुनावी कैंपेन नहीं करने दिया था।

बिहार में बीजेपी करीब 10 सालों तक सत्ता में रही लेकिन मोदी को बिहार में चुनावी कैंपेन के लिए नहीं आने दिया गया। कहा जाता है कि नीतीश कुमार के कारण ही बिहार में मोदी 2005 और 2010 के असेंबली इलेक्शन में चुनाव प्रचार करने नहीं आ पाए। मोदी को 2009 के आम चुनाव में भी बिहार नहीं आने दिया गया था।

इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैंने बिहार में मोदी को कैंपेन करने से कभी नहीं रोका। यह बीजेपी का फैसला था कि मोदी बिहार में चुनाव प्रचार करने नहीं आएंगे। मोदी को रोकने का फैसला पूरी तरह से बीजेपी का था। साढ़े पांच सालों के बाद ये सारी बातें अप्रासंगिक हो गई थीं। इस मामले में कुछ भी छुपा नहीं था। हमारा रास्ता उनसे तब भी अलग था और आज भी है।’

जब बीजेपी ने बिहार में किसी को सीएम कैंडिडेट नहीं बनाने का फैसला किया और पीएम मोदी को ही बिहार में अहम कैंपेनर बनाया तो एक बार फिर से बिहार की लड़ाई नीतीश बनाम मोदी हो गई। जाहिर है इन दोनों नेताओं के बीच का अतीत बेहद तीखा रहा है।

कुछ हफ्ते पहले इलेक्शन रैलियों में मोदी ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक छुआछूत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने डिनर कैंसल करने की भी बात कही थी। इसे लेकर मोदी ने कहा था कि नीतीश के डीएनए में ही लोकतंत्र नहीं है। पीएम ने कहा था कि राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों को भी आदर देना चाहिए। नीतीश कुमार ने डीएनए के सवाल को बिहारी अस्मिता से जोड़ा और उन्होंने इसे बिहार का अपमान बताया था। नीतीश कुमार ने बीजेपी से 2013 में उस वक्त गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर दिया था जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को चुनावी कैंपेन का प्रमुख बनाने की घोषणा की थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button