नीतीश से मुलाकात पर शत्रुघ्न ने दी सफाई, जेडीयू से मिला पार्टी में आने का ऑफर

shatrughan-sinha-andतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर विवाद के बाद सफाई दी है। उधर, जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने बीजेपी सांसद को पार्टी में आने का न्योता दिया। सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं।
रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देते हुए सिन्हा ने कहा, ”मैं नीतीश कुमार से पहले भी मिलता रहा हूं और आगे भी मिलूंगा, लेकिन मेरा जेडीयू में जाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कल क्या होगा, मेरी पार्टी मुझे निकाल देगी या मैं निकल जाऊंगा यह भविष्य की बात है। बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी बिहार में थे और उसी दौरान नीतीश से शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की थी। सिन्हा बीते कुछ वक्त से बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने जाकर भी वह विवादों में आ गए थे।
शत्रुघ्न शनिवार रात करीब 10 बजे नीतीश से उनके सरकारी आवास पर मिले थे। इसके बाद सियासी हलके में खलबली मच गई। शॉटगन ने बाद में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री को नीतीश पर हमला नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा था, ”वे इसके पक्ष में कतई नहीं हैं। कम से कम आज आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं था। पीएम नीतीश के साथ मिलकर राज्य की तरक्की पर काम करें।” साथ ही उन्होंने सीएम को विकास पुरुष बताते हुए कहा था कि नीतीश देश के गिने-चुने काबिल मुख्यमंत्रियों में एक हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button