नेता गोहत्या पर सतर्क रहें नहीं तो पिटेंगे: साक्षी महाराज

भुवनेश्वर। बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद साक्षी महाराज ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद की पिटाई करने वाले अपनी पार्टी के विधायक का समर्थन किया है। उन्होंने इसे राशिद के कदम पर इसे बीजेपी विधायक की ‘स्वाभाविक प्रतिक्रिया’ करार दिया। उन्होंने भुवनेश्वर में आयोजित इंटरनैशनल हिंदू महासंघ की बैठक में कहा, ‘नेताओं को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है अन्यथा उन्हें सार्वजनिक स्थान पर लोगों से मार खाना होगा।’
उन्नाव से सांसद महाराज ने कहा कि नेता हो या फिर आम जनता उन्हें आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। उन्होनें कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक पर हमला सिर्फ एक प्रतिक्रिया थी। उनके काम ने लोगों की भावना को आहत किया और इस कारण उनकी पिटाई हुई।’
साक्षी महाराज ने राम मंदिर के मसले पर भी बात की और कहा कि यह नरेंद्र मोदी नीत राम मंदिर सरकार में ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह आज या कल नहीं बन सकता। राम मंदिर निश्चित रूप से मोदी सरकार में बनेगा। हमने सरकार में सिर्फ एक साल पूरे किए हैं, अभी चार साल शेष है।’
उन्होंने कहा कि वहां पहले भी मंदिर था और हमेशा रहेगा। उन्होंने आरएसएस के काम की भी सराहना की है और कहा कि इसका अजेंडा सिर्फ भारत को समृद्ध बनाना है। उन्होंने ओडिशा की नवीन पटनायक नीत सरकार को राज्य में धर्मांतरण की बढ़ रही घटनाओं को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘हम हस्तक्षेप करना नहीं चाहते, लेकिन अगर ओडिशा सरकार ने इसे नहीं रोका, तब हम हस्तक्षेप करेंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]