नोटबंदी के समर्थक रहे हैं अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने वाले रिचर्ड थेलर

नई दिल्ली। इकनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले रिचर्ड थेलर ने मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का खुला समर्थन किया था। थेलर भारतीय इकॉनमी को नजदीक से फॉलो करते रहे हैं। 8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, तब थेलर ने ट्वीट कर कहा था वह ऐसे कदम का शुरू से हिमायती रहे हैं। हालांकि बाद में जब उन्हें पता चला कि सरकार ने 2000 रुपये का नोट भी जारी किया है, तो उन्होंने इसपर अफसोस जताया था। थेलर का नोटबंदी समर्थक होना इसलिए भी दिलचस्प है कि नोटबंदी के खिलाफ माने जाने वाले RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी नोबेल की दौड़ में शामिल थे।
8 नवंबर 2016 को जब भारत में नोटबंदी का ऐलान हुआ तो अमेरिकी अर्थशास्त्री थेलर ने ट्वीट किया, ‘यही वह नीति है जिसका मैंने लंबे समय से समर्थन किया है। कैशलेस की तरफ यह पहला कदम है और भ्रष्टाचार कम करने के लिए अच्छी शुरुआत।’ हालांकि उनके इसी ट्वीट का जवाब देते हुए किसी ने उन्हें बताया कि सरकार ने 2000 के नोट भी जारी करने का फैसला किया है, तो थेलर ने इसकी आलोचना भी की।
बता दें कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार इन दिनों विपक्ष के हमले झेल रही है। विपक्ष का आरोप है कि नोटबंदी के चलते ही जीडीपी में गिरावट आई है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर चुके हैं। हालांकि सरकार का मानना है कि नोटबंदी से देश का काफी फायदा हुआ है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि नोटबंदी के चलते कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में भारी गिरावट आई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]