पंचायत ने सुनाया ऐसा फरमान जिसे सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक तालिबानी पंचायत ने एक प्रेमी जोड़े को ऐसी सजा सुनाई जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े जो जाएंगे। घटना रमनगरा गांव की है, जहां एक पंचायत ने अधेड़ उम्र के प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ पकड़े जाने पर अजीबोगरीब सजा सुनाई। पहले तो प्रेमिका से प्रेमी पर चप्पल चलवाई गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो तालिबानी फरमान जारी कर भीड़ के सामने प्रेमी को थूक चटाया गया और उसकी नाक भी रगड़वाई गई।
पंचायत से पहले ग्रामीणों ने अधेड़ प्रेमी युगल को पकड़कर जमकर पीटा। यहाँ के लोगों का कहना है कि युवक की तीन शादी हो चुकी हैं इसके बावजूद वह गांव पुरैना की अधेड़ महिला से प्रेम करता है। दोनों रात 8 बजे बाइक से कहीं चले गए और जब देर रात वापस लौटे तो कुछ ग्रामीण उनकी ताक में बैठे हुए थे। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी जमकर पिटाई की।
ग्रामीणों ने रात में आनन-फानन में पंचायत बुलाई। पंचों ने पहले तो महिला को अपने प्रेमी को चप्पल से मारने का आदेश दिया। जब उसने मना किया तो उसे धमकी दी गई, जिसके बाद महिला को उसकी बात माननी पड़ी। इसके बाद पंचायत ने वहां खड़ी भीड़ को थूकने के लिया कहा और उसे प्रेमी से चटवाया। इसके अलावा प्रेमी से उस जगह अपनी नाक रगड़ने को भी कहा गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]