पप्पू यादव के करीब आए मांझी ने कहा-कम सीटें मिलीं तो BJP से रास्ता अलग होगा


मांझी ने भाजपा को दो टूक कहा कि हम सम्मान के लिए जीते हैं, लेकिन अगर सम्मान नहीं मिला तो हमारे रास्ते अलग-अलग होंगे। उन्होंने पप्पू यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात भी कही। दोनों नेताओं के बीच गठबंधन होगा या विलय होगा, इस पर फैसला 20 जुलाई के बाद होगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एनडीए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का नाम घोषित करे। पप्पू ने कहा कि जब एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना सकती है तो जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने में क्या दिक्कत है। पप्पू ने कहा कि मांझी ने बिहार में सामाजिक न्याय को जमीन पर उतारा है। मेरी पहली पंसद बिहार के सीएम के लिए मांझी है। हम मांझी के साथ है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने मांझी और पप्पू पर निशाना साधते हुए कहा कि मांझी वह खुजली हैं जिस पर लोशन बेअसर होता है। पप्पू को तिहाड़ और बेउर जेल में कोई ज्ञान हासिल हुआ है। भाजपा मांझी के बहाने खूब खेल खेल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मांझी के बयान पर कहा कि बातचीत के जरिए मामले का हल निकाल लिया जाएगा। एनडीए के सभी नेता समझदार हैं और सभी का लक्ष्य है बिहार में एनडीए की सरकार बनें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]