पाकिस्तान की फायरिंग में 6 की मौत, गांव छोड़कर भागने को मजबूर लोग

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) से सटे इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी फायरिंग की। इसकी वजह से रविवार सुबह 40 साल की एक महिला की मौत हो गई। सीमा पार से पुंछ के मेंढर सेक्टर के बालाकोट के इलाके में कई गांवों को निशाना बना कर पिछले दो दिन से हुई फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 120 एमएम मोर्टार समेत कई भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। फायरिंग से पुंछ के सांदाकोट, बसूनी, बरूटी जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर इन्हीं गांवों के हैं। लगातार फायरिंग से परेशान गांव वाले अपना घर छोड़ कर भागने लगे हैं। वहीं, सेना ने भी स्थानीय लोगों को गांव छोड़ने की हिदायत दी है। बता दें कि गुरुवार देर रात से ही पाकिस्तानी रेंजर्स कई बार सीजफायर तोड़ चुके हैं।सिक्युरिटी एक्सपर्ट पीएन हून ने कहा, ”मुझे लगता है कि अब अटैक करने की रणनीति को अपनैानी होगी। मैं इस फायरिंग में मारे जा रहे गांव वालों के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री को जिम्मेदार मानता हूं। क्या उनके पास कोई प्लान नहीं है? ” जानकारी के मुताबिक सेना की ओर से यह सलाह दी गई है कि फायरिंग से बचने के लिए गांव वाले सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सेना की से बालकोटा के कई गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही फायरिंग के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं। एक गांव वाले ने बताया कि सीमा पार से हुई फायरिंग में लोग मारे जा रहे हैं। हम इतने डर गए हैं कि लोग घर से बाहर पड़े शवों को उठाने तक जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही फायरिंग के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ” ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार ने जैसे उफा में देश की अखंडता और सुरक्षा को लेकर समझौता किया है उसके लिए पाकिस्तान की ओर से 21 बंदूकों की सलामी दी जा रही है। सरकार को एनएसए लेवल की मीटिंग तुरंत रद्द कर देनी चाहिए। जब तक इस प्रकार की हरकत हो रही है तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए। मासूम गांव वाले गोलियां का शिकार बन रहे हैं, इस माहौल में क्या एनएसए लेवल की मीटिंग करनी जरूरी है?” बता दें कि रूस के उफा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई थी। उसी दौरान तय हुआ था कि दोनों देशों के एनएसए मुलाकात करेंगे। 23-24 अगस्त को यह मीटिंग दिल्ली में होने वाली है। पुंछ जिले के बालाकोट में फायरिंग की जम्मू-कश्मीर के चीफ मिनिस्टर मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी आलोचना की है। सईद ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों मे रहने वाले नागरिकों को सीमापार से होने वाली फायरिंग का बेवजह शिकार नहीं बनने दे सकते। सीमा पार से होने वाली गोलीबारी का पिछले छह दशकों से राज्य की जनता शिकार बन रही है।सीजफायर तोड़ने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उमर ट्वीट कर कहा, ”ये देखकर दुखा हुआ कि मेरे पीएम,जो हर किसी के जन्मदिन और राष्ट्रीय दिन पर ट्वीट करते हैं, 6 लोगों की मौत पर शोक संदेश ट्वीट नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलाबारी ठीक नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]