पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोशिएशन (LHCBA) ने पीएम नवाज शरीफ से माँगा इस्तीफा

लाहौर। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोशिएशन (LHCBA) ने पीएम नवाज शरीफ को धमकी दी है। दोनों बार एसोसिएशन ने ज्वाइंट डिक्लरेशन जारी कर कहा है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शामिल शरीफ अगर 7 दिनों के अंदर अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो देशभर में उनके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों बार एसोसिएशन ने कहा है कि पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए शरीफ को लंबे वक्त तक अपने पद पर नहीं रहना चाहिए और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। न्यूजपेपर डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों बार एसोसिएशन का ज्वाइंट डिक्लरेशन SCBA, LHCBA के मेंबर्स और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार के समर्थक वकीलों के बीच भिड़ंत के बाद सामने आया है। ये भिड़ंत 9 मई को ऑल पाकिस्तान लॉयर्स रिप्रेजेंटेटिव्स कन्वेन्शन के दौरान हुई थी।
भिड़ंत के दौरान PML-N के समर्थक वकीलों ने SCBA के प्रेसिडेंट राशीद ए. रिजवी को लाहौर हाईकोर्ट की लाइब्रेरी में बंद कर दिया था। जब इस बात की खबर SCBA के मेंबर्स को मिली तो उन्होंने हंगामे के दौरान ही किसी तरह रिजवी को वहां से निकाला।
दोनों बार एसोसिएशन ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है कि फेयर और इंडीपेन्डेंट इन्क्वायरी के लिए और ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) की फाइनल रिपोर्ट आने तक शरीफ को पीएम के पद पर नहीं रहना चाहिए। अगर वे 27 मई तक इस्तीफा नहीं देते हैं तो वकील पूरे देश में आंदोलन छेड़कर उन्हें इसके लिए मजबूर कर देंगे।
– उधर, PML-N के लॉयर्स विंग के रिप्रेजेंटेटिव्स का कहना है कि पनामा पेपर्स लीक मामला कोर्ट के अधीन है, लिहाजा अभी शरीफ के इस्तीफे की मांग करना सही नहीं है। बता दें कि अप्रैल में भी LHCBA ने ऐसा ही एक अल्टीमेटम शरीफ को दिया था और एक हफ्ते के अंदर उन्हें इस्तीफा देने को कहा था।
उधर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ इमरान खान ने कहा है कि पनामा पेपर लीक मामले में नवाज के खिलाफ जांच कर रही JIT को उनके भारत में बिजनेस इंट्रेस्ट्स की भी जांच करनी चाहिए। इमरान ने कहा है, “शरीफ जनता की कमाई को उसी तरह लूट रहे हैं जैसे कभी ईस्ट इंडिया कंपनी ने लूटा था।
अप्रैल 2016 में पनामा पेपर्स लीक का मामला सामने आया था, जिसमें नवाज शरीफ के परिवार के कुछ लोगों पर विदेश में कंपनियां खोलने और वहां प्रॉपर्टीज रखने का आरोप लगा था। पनामा पेपर्स के मुताबिक नवाज शरीफ के बेटों हुसैन और हसन के अलावा बेटी मरियम नवाज ने टैक्स हैवन माने जाने वाले ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में कम से कम चार कंपनियां शुरू की। इन कंपनियों से इन्होंने लंदन में छह बड़ी प्रॉपर्टीज खरीदीं। शरीफ फैमिली ने इन प्रॉपर्टीज को गिरवी रखकर डॉएचे बैंक से करीब 70 करोड़ रुपए का लोन लिया। इसके अलावा, दूसरे दो अपार्टमेंट खरीदने में बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ने मदद की। नवंबर 2016 में पाक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की ज्यूडीशियल कमीशन से जांच का आदेश दिया था। हालांकि शरीफ परिवार ने इन आरोपों को खारिज किया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button