पाकिस्तान के खिलाफ गरजे मोदी, बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत

आतंकियों का लिखा भाषण पढ़ते हैं पाक हुक्मरान: मोदी

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को युद्ध के लिए ललकारा…नवाज शरीफ सावधान !

narendra-modi-2कोझिकोड। उड़ी हमले के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर ललकारा। कोझिकोड में BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आए मोदी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उड़ी हमले में मारे गए 18 भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान आतंकवादियों के लिखे भाषण पढ़कर कश्मीर के गीत गा रहे हैं।

पाकिस्तान पर आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘एक देश ऐसा है जो नहीं चाहता कि 21वीं सदी एशिया की हो। वह चाहता है कि पूरा एशिया रक्तरंजित हो, आतंकवाद की चपेट में आए और हर तरफ खून खराबा हो।’

पाकिस्तान को आतंकवाद की शरणस्थली बताते हुए मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी आतंकवादी घटना हो, आतंकवादी या तो पाकिस्तान से आए होते हैं या घटना को अंजाम देने के बाद पनाह लेने के लिए पाकिस्तान ही जाते हैं। आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए मोदी ने कहा, ‘आतंकवादी कान खोल कर सुन लें कि भारत न आतंकवाद के आगे झुका है और न झुकेगा।’

उड़ी हमले का जिक्र कहते हुए मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में 17 बार पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवादी एक्सपोर्ट किए गए और हमारे जवानों ने हर बार इन खुदकुश हमलावरों को मौत के घाट उतारा है। इन संभावित भयंकर 17 घटनाओं से देश को बचाने का महान काम हमारी सेना और सुरक्षा बलों ने किया। वे हमारे लिए लड़ते रहे, जागते रहे। हमें हमारी सेना पर गर्व है, उनके बलिदान की गाथाओं पर गर्व है।’

मोदी ने कहा कि वह सीधे पाकिस्तान की जनता से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान की जनता से कहता हूं कि वह अपने हुक्मरानों से पूछे कि PoK तो आपके पास है, आप उसे संभाल नहीं पाते, कभी बांग्लादेश आपके पास था, संभाल नहीं पाए, सिंध को नहीं संभाल पा रहे, गिलगित को, बलूचिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, कश्मीर की बातें कर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जो हैं उन्हें तो संभाल कर दिखाओ।’

मोदी ने पाकिस्तान की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने हुक्मरानों से पूछें कि दोनों देश जब साथ आजाद हुए तो क्या वजह है कि हिंदुस्तान दुनिया में सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है और पाकिस्तान आतंकवादी। पाकिस्तान को ललकारते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग हजार साल युद्ध करने की बात कहते थे वो काल में समा गए। उन्होंने कहा कि वह हजार साल युद्ध की चुनौती को स्वीकार करते हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा पर लड़ाई लड़नी चाहिए। उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग करने की कोशिशों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हम पाकिस्तान को अलग रहने के लिए मजबूर कर देंगे।वह दिन दूर नहीं जब खुद पाकिस्तान की जनता आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button