पाकिस्तान में जियो टीवी की वैन पर हमला, ड्राइवर की मौत

कराची। पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया चैनल जियो न्यूज चैनल की वैन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में चैनल के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जियो न्यूज चैनल की वैन बहादुराबाद में नाहिद स्टोर के पास खड़ी थी। तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने जब गोलीबारी शुरू की तो उस दौरान उसमें एक सैटेलाइट इंजीनियर और वैन चालक मौजूद था।
हमले में इंजीनियर की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। हमलावर मोटर साइकिल से आये थे। मीडिया वैन पर हमला करने के बाद वहां से भाग गए। डीआईजी मुनीर शेख के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि जियो चैनल पाकिस्तान में सबसे बड़ा मीडिया हाउस है। इसका संबंध जंग समूह है। पिछले साल कराची में जियों चैनल के एंकर हामिद को निशान बनाया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]