पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में: अमेरिकी सांसद

वॉशिंगटन।अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट ने पाकिस्तान में धार्मिक आजादी की स्थिति पर गहरी चिंता जाहिर की है। इसके बाद रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदारों में अग्रणी उम्मीदवार और सीनेटर ने पाकिस्तान को खास चिंता के देश (सीपीसी) के तौर पर चिन्हित करने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि विदेश विभाग खास चिंता का देश (सीपीसी) घोषित करने जैसे उपाय करके अपने पास मौजूद तरीकों का इस्तेमाल धार्मिक आजादी के उल्लंघनकर्ताओं का नाम और उन्हें शर्मिंदा करने जैसे कार्यों के लिए नहीं करता। रुबियो ने अनुरोध किया कि धार्मिक आजादी उल्लंघनों के लिए प्रशासन को हर देश को फिर से चिन्हित करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘विशेषकर पाकिस्तान, सीरिया और वियतनाम जैसे देशों को सीपीसी सूची के लिए माना जाना चाहिए जैसा कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी (यूएससीआईआरएफ) पर स्वतंत्र अमेरिकी आयोग ने बार बार सिफारिश की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]