पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लग रही आग, पुलिस हैरान, जनता परेशान

पुणे। शहर के हड़पसर इलाके में एक इमारत की पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों में अचानक आग लग गई। पुलिस को आशंका है कि गाड़ियों को पेट्रोल डाल कर जलाया गया है। संदिग्धावस्था में लगी इस आग से लोग हैरत में हैं। गौरतलब है कि आज से कुछ महीने पहले भी इसी तरह 90 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक हड़पसर के उन्नत नगर में यह आग शुक्रवार रात 2-3 बजे के बीच लगी है। इससे पहले की आग को बुझाने का प्रयास किया जाता तीनों गाड़ियां जल चुकी थीं। यह गाड़ियां एक स्थानीय नेता गोपीनाथ पवार की हैं, इसलिए कुछ लोगों ने इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका भी जताई है। आग की चपेट में आने से एक बुलेट मोटरसाइकिल(एमएच 12 डीए 59), एक्टिव स्कूटर (एमएच 12 सीडी 5070) और एक मोपेड जली है।
गोविंद पवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बिल्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की लगातार घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है।
पहले हुई वारदातें:
- जून 2015: शहर के औंध इलाके में पार्किंग में खड़ी 5 बाइक्स जली।
- जून 2015: शहर के सिंहगढ़ इलाके में 90 गाड़ियों को जलाया गया। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था।
- जुलाई 2015: शहर के चाकण इलाके में 7 गाड़ियों को आग के हवाले किया गया।
- अक्टूबर 2015: शहर के हड़पसर इलाके में 6 गाड़ियां जली।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]