पीयूष गोयल होंगे नए रेल मंत्री, सुरेश प्रभु ने दी बधाई

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट के नए फेरबदल में प्रमोशन पाए मंत्री पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अब सुरेश प्रभु की जगह पीयूष गोयल रेल मंत्री होंगे. खबर है कि सुरेश प्रभु को दूसरी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि मोदी कैबिनेट से अब तक छह मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्री हैं- राजीव प्रताप रूडी, संजीव बालियान, फगन सिंह कुलस्ते, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडे, बंडारू दत्तात्रेय शामिल हैं. कुछ मंत्रालय जो अहम हैं और जिनके फुलटाइम मंत्री नहीं हैं, वे मंत्रालय किसको मिलेंगे इस पर सबकी नज़र रहेगी. ये मंत्रालय हैं – रक्षा, पर्यावरण, सूचना-प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय. तीन साल में तीसरी बार मोदी कैबिनेट में फेरबदल हुआ है.
सुरेश प्रभु ने रेलवे के सभी 13 लाख से अधिक कर्मचारियों धन्यवाद दिया.
आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई रेल दुर्घटनाओं के चलते रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी. जिसे प्रधानमंत्री ने अस्वीकार करते हुए उन्हें इंतजार करने को कहा था. रविवार को हुए मोदी कैबिनेट के तीसरे फेरबदल में पीयूष गोयल का प्रमोशन किया गया है. उन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
पीयूष गोयल ने ऊर्जा मंत्री के रूप में कोयले खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी कराई. इस दौरान भ्रष्टाचार का कोई भी मामला सामने नहीं आया. घरेलू बिजली सप्लाई की अबाध आपूर्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए. उड़ान स्कीम को सफल बनाने में योगदान रहा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]