पुणे की यरवडाजेल में रहने के दौरान बदले संजू बाबा

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, (बेबाक राशिद सिद्दीकी), पुणे। यरवडा जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त का आज 56वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने के लिए जेल आ सकती हैं। संजय दत्त 1993 मुंबई बम धमाके मामले में अवैध हथियार रखने के दोषी करार दिए जाने के बाद पिछले लगभग दो साल से जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। जेल में दो साल तक बंद रहने के दौरान अभिनेता संजय दत्त में कई बदलाव आयें हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आप को बताने जा रहा है जेल ने कैसे बदल दी संजय दत्त की जिंदगी।
बंद हुआ घर का खाना
16 मई 2013 को मुंबई की अदालत में आत्मसमर्पण के बाद संजय दत्त आर्थर रोड जेल में 6 दिन तक रहे और फिर 22 मई को उन्हें पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गया। पुणे में उन्हें कैदी नंबर 16656 के रूप में पहचान मिली। यरवदा जेल में आने के बाद उन्हें मिलने वाला घर का खाना बंद कर दिया गया। पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से संजय दत्त को कागज के लिफाफे बनाने का काम दिया गया, जिसके एवज में उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 25 रुपए मिलते हैं।
कम हुआ 18 किलो वजन
जेल में रहने के दौरान संजय दत्त का वजन लगभग 18 किलो कम हुआ। हालांकि संजय दत्त अपने कम हुए वजन को अपने लिए अच्छा बताते हैं। पैरोल के दौरान बाहर आये संजय दत्त ने मीडिया को जेल में बनाये अपने सिक्स पैक्स भी दिखाए थे। जेल सूत्रों की माने तो जेल के खाने और प्रतिदिन 2 घंटे की कड़ी मेहनत से अभिनेता ने यह सिक्स पैक बॉडी बनाई है।
कई विवाद भी जुड़े
जेल में रहने के दौरान संजय दत्त के साथ कई विवाद भी जुड़े। दो साल में उन्हें चार बार पैरोल दी गई, जिसे लेकर जेल प्रशासन पर सवालियां निशान लगे। इस मामले में राज्य के गृह मंत्रालय ने जांचे के आदेश भी दिए। जेल के भीतर संजय दत्त को शराब मुहैया करवाने का आरोप भी बीजेपी नेता विनोद तावड़े द्वारा लगाया गया। यही नहीं जेल में निर्देशक राजकुमार हिरानी, अभिनेता राहुल सोलापुरकर, तात्कालीन जेल अधीक्षक योगेश देसाई और जेल अधिकारी चंद्रकांत आवले संग तस्वीर खिंचवा कर संजय दत्त फंसे। इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]