पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर ने पूरी तरह उतार दिया, मनमोहन सिंह कांग्रेस के ईमानदारी का नकाब

manmohanनई दिल्ली। जिस शख्स के बारे में मीडिया और बुद्धिजीवी बताते है की, नहीं जी “ये शख्स निजी रूप से ईमानदार है” आज उस शख्स के ईमानदारी का नकाब आपके सामने बुरी तरह उतरेगा और वो शख्स पूरी तरह नंगा होगा, जी हां बात यहाँ कांग्रेसी नेता व् पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व वित्तमंत्री मनमोहन सिंह की हो रही है

और मनमोहन सिंह पर जो भी बातें आपको आज बताई जाएँगी वो कोई हम नहीं कह रहे वो एक पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर, देश के इनकम टैक्स कमिश्नर ने बताई है, जो मनमोहन के ज़माने में भारत की इनकम टैक्स और पैसे के लेनदेन को देखता था आपको हम ज्यादा क्या बताएं आप स्वयं ही देखें, हिंदी में ही है देखें और सुनें

ये हैं पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर विश्व बंधू गुप्ता, इन्होंने मनमोहन सिंह और उनके काले कारनामो की पूरी पोल खोलकर रख दी जो मीडिया आपको नहीं दिखएगी

* विश्व बंधू गुप्ता ने बताया की मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद कैसे 2005 में कयोत्रोची के लड़के को पुरे भारत    में तेल खोदने का काम दिया गया
* इटली की कम्पनियाँ खोली गयी (मैडम इटली की ही है, और इटली में मैडम का पूरा परिवार भी है)

और सबसे बड़ी बात, मुम्बई में इनकम टैक्स वालों ने हर्षद मेहता घोटाले में 500 करोड़ रुपए को जप्त किया था
जिसे छुड़ाने के लिए स्वयं मनमोहन सिंह ने 27 बार फ़ोन किया था और इनकम टैक्स की टीम पर दबाव बनाकर 500 करोड़ रुपए छुड़वाए थे, अब भी कुछ बच गया क्या

* अब कोई ढोंगी आपसे कहे की, मनमोहन सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार है, था इत्यादि  तो उसे करारा तमाचा जरूर     मारिएगा, इन लोगों ने देश के साथ क्या क्या किया है अभी सबकुछ बाहर आएगा तो आप विश्वास तक नहीं कर सकेंगे

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button