पैरिस हमले के संदिग्ध ने खुद को उड़ाने से इनकार कर दिया था

पैरिस। पैरिस हमले के संदिग्ध सालाह अब्देसलम ने अटैक के दिन ही खुद को बम विस्फोट उड़ाने से मना कर दिया था। नवंबर में पैरिस में हुए आतंकी हमले के मामले में सालाह को ब्रसल्ज से पिछले महीने अरेस्ट किया गया था। अब्देसलम के भाई मोहम्मद ने फ्रेंच न्यूज चैनल बीएफएम टीवी को यह जानकारी दी। अब्देसलाम को फ्रांस प्रत्यर्पित किया जाएगा। आतंकी ने फ्रांस सरकार को जांच में सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है। पिछले साल 13 नवंबर को हुए धमाकों में कुल 130 लोग मारे गए थे।
सालाह अब्देसलम ने अपने भाई को बताया, ‘यदि मैं खुद को उड़ा लेता तो हमले में मरने वालों की संख्या और भी अधिक हो सकती थी। लेकिन मैंने यह फैसला नहीं लिया।’ 18 मार्च को ब्रसल्ज में गिरफ्तार किए गए सालाह ने जांचकर्ताओं को कई अहम जानकारियां दी है, लेकिन 22 मार्च को ब्रसल्ज में हुए बम धमाकों को लेकर चुप्पी साध ली है। इस आत्मघाती हमले में 32 लोग मारे गए थे।
ब्रसल्ज और पैरिस हमलों की तफ्तीश में जुटे जांचकर्ताओं का मानना है कि दोनों हमलों को इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने ही अंजाम दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]