प्रसाद खाने से 400 लोग बीमार, कइयों की हालत गंभीर

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि डॉ इब्राहीम जहगीरदार
पुणे: बीड़ जिले के परली तहसील के गाढे पिंपल गांव में बुधवार शाम हरिनाम सप्ताह में महाप्रसाद का सेवन करने से गांव के 400 लोग बीमार पड़ गए। सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार गांव में ‘अखंड हरिनाम सप्ताह’ का आयोजन किया गया था। सप्ताह की समाप्ति पर साबुदाना खिचड़ी का महाप्रसाद लोगों में बांटा गया। जिसे खाने के बाद लोगों के पेट में दर्द होने लगा। कुछ लोगों ने उल्टियां भी की। सभी बीमारों को अंबाजोगाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस हरिनाम सप्ताह में 600 से अधिक लोग आए हुए थे। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक प्रसाद में विषैला पदार्थ मिला होने के कारण लोगों की हालत गंभीर हुई है। बीमार में पांच बच्चे भी हैं उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]