प्रो कबड्डी : 8 टीमें-60 मैच-एक खिताब, जानें किस टीम का कौन है मालिक

pro kabaddi1 pro kabaddi2 pro kabaddi3 pro kabaddi4 pro kabaddi5 pro kabaddi6 pro kabaddi7 pro kabaddi8 pro kabaddi9आईपीएल के बाद अब बॉलीवुड और खेल के सितारों से सजी प्रो-कबड्डी लीग का रोमांच 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे स्टार्स ने इसका प्रमोशन और तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रो-कबड्डी में कुल 8 टीमें हैं जिसके मालिक बॉलीवुड स्टार्स हैं या कोई बिजनेसमैन। इसके पहले सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी जयपुर पिंक पैंथर्स टीम। इसका कारण था टीम के ओनर अभिषेक बच्चन और बच्चन फैमिली। आंकड़ों के अनुसार प्रो-कबड्डी लीग आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट रहा। वहीं, इसमें ग्लैमर का तड़का भी आईपीएल जैसा ही होता है।
आईपीएल जैसा फॉर्मेटः 2014 में प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग फॉर्मेट जैसी ही हुई। प्रो-कबड्डी का सुपरविजन मशाल स्पोर्ट्स मैनजमेंट कंपनी करती है, जिसके डायरेक्टर जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा हैं।
8 टीमें 60 मुकाबलेः लीग में 8 टीमें 8 अलग-अलग शहरों में कुल 60 मैच खेलेंगी। रोजाना शाम 8 बजे से दो मैच खेले जाएंगे। इसमें 56 लीग मैच, दो सेमीफाइनल, एक तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच और एक फाइनल मुकाबला होगा।
दूसरा सबसे चर्चित टूर्नामेंटः अपने पहले सीजन (2014) में ही प्रो-कबड्डी आईपीएल के बाद दूसरा सबसे चर्चित टूर्नामेंट बन गया था। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल पहले हफ्ते में ही इस लीग की व्यूअरशिप रिकॉर्ड 435 मिलियन (43 करोड़ 50 लाख) थी। वहीं, 2014 में आईपीएल की दर्शक संख्या 552 मिलियन (55 करोड़ 20 लाख) रही थी।
ग्लोबल बनाने की तैयारीः विश्व स्तर के दर्शकों को लुभाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स कबड्डी खेलने वाले सभी 34 देशों के साथ 15-16 दूसरे देशों से भी संपर्क में है, जहां कबड्डी के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाई जा सकती है। स्टार स्पोर्ट्स अपने चैनल दो ,तीन, एचडी दो, एचडी तीन और हॉट स्टार पर इसका प्रसारण अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी में करेगा।
सबसे महंगे बिके थे राकेश कुमारः 20 मई, 2014 को हुई प्रो-कबड्डी की नीलामी में भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन राकेश कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें 12.80 लाख रु. में पटना टीम ने खरीदा था।
मुस्तफा सबसे महंगे विदेशीः ईरान के कबड्डी प्लेयर मुस्तफा नौदेही सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे। उन्हें 6.6 लाख रुपए में पुणे की टीम ने खरीदा था।
14 देशों के खिलाड़ीः भारत सहित इस लीग में 14 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। ये देश हैं पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, ईरान, जापान, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान, केन्या और तुर्कमेनिस्तान।
इस सीजन का पहला मैच 18 जुलाई को पिछले साल की चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स और रनरअप यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा 21 अगस्त को मुंबई कबड्डी लीग के सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा और फाइनल 23 अगस्त को होगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button