फराह खान ने आडवाणी को ताना मारते हुए कहा, जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल मिलेगा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान ने अयोध्या-बाबरी विवाद को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाया है. अयोध्या मामले में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि लालकृष्ण आडवाणी, एक ऐसे शख्स, जिन्होंने अयोध्या में अपनी यात्रा के दौरान भारत को बांटने की दिशा में आग लगा दी थी, उसके बाद बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया. जिसने भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका और एक बूढ़ा आदमी है जोकि अब टूटे हुए सपनों के साथ रहना पड़ रहा है. जब आप अच्छे कर्म नहीं करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा नहीं होता.

LK Advani the man who ignited & fanned the flames of divided India with his march towards Ayodhya & the subsequent demolition of the Babri Masjid who dreamed of becoming PM of India is nothing but an old man with broken dreams.When you do no good, no good happens to u. 

बता दें कि आज यानी 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुए 25 साल हो गए. फराह ने यह ट्वीट देर रात को किया. फराह के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. कई लोग उनके ट्वीट के सपोर्ट में दिखे, जबकि कुछ ने इसके खिलाफ अपनी बात रखी.

LK Advani the man who ignited & fanned the flames of divided India with his march towards Ayodhya & the subsequent demolition of the Babri Masjid who dreamed of becoming PM of India is nothing but an old man with broken dreams.When you do no good, no good happens to u. 

U forget he was the Home minister,deputy PM , Leader of Opp for 10 long years. Very few can boast of that resume. Besides he willingly stepped aside for Vajpayee. So your analysis is both wrong & juvenile unfortunately! Politics is not your sphere!

फराह पेशे से डिजाइनर हैं और खुद की फाइन जुलरी वेबसाइट चलाती हैं.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button