फिल्म PK में पुलिस को ‘ठुल्ला’ कहने पर आमिर खान के खिलाफ शिकायत


पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उल्हास ने कहा है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘पीके’ में पुलिसकर्मी को ठुल्ला कहकर बुलाया था। उल्हास का दावा है कि जब ठुल्ला कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की जा सकती है तो ऐसा करने पर आमिर खान कैसे बचे रह सकते हैं। उल्हास का दावा है कि देश के लोगों तक केजरीवाल के मुकाबले आमिर की पहुंच ज्यादा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी पुलिस को ‘ठुल्ला’ कहने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल ने गोविंदपुरी थाने में दर्ज कराई थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दिल्ली पुलिस को ‘ठुल्ला’ कहा था। इस पर ऐतराज जताते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पुलिस की इज़्ज़त करना सीखें उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर सीएम के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]