फेसबुक के बजाय जमीन पर काम करें मोदी: अखिलेश

akhilesh-yadav2तहलका एक्सप्रेस

लखनऊ। देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि उन्हें फेसबुक के बजाय जमीनी स्तर पर ज्यादा काम करना चाहिए। एनडीटीवी के शो वॉक द टॉक में यूपी के सीएम अखिलेश ने कहा कि पीएम को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों को ज्यादा प्रोग्रेसिव होने की सलाह देनी चाहिए।

पीएम मोदी को दुनिया में सोशल मीडिया का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले नेताओं में गिना जाता है। अखिलेश से सवाल पूछा गया था कि अगर वह और पीएम मोदी आमने-सामने आए तो वह उन्हें क्या संदेश देना चाहेंगे। इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘फेसबुक पर कम बात हो, जमीन पर ज्यादा काम हो।’

28 सितंबर को नोएडा के बिसाहड़ा गांव में बीफ की अफवाह पर मोहम्मद इखलाक की हत्या के मामले में 42 साल के अखिलेश ने बीजेपी पर खूब हमले किए। इस मामले में गिरफ्तार लोगों में से सात ऐसे हैं, जिनका स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ कनेक्शन है। इस मुद्दे पर बीजेपी के कई नेताओं ने असंवेदनशील बयान भी दिए थे।

बुधवार को पीएम मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर सीधी प्रतिक्रिया दी। मोदी ने कहा कि इस घटना से वह दुखी हैं, लेकिन सवाल उठता है कि ‘इसमें केंद्र सरकार की क्या भूमिका है?’ अखिलेश यादव और एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाए थे कि यह हत्या अचानक नहीं हुई थी, बल्कि इसके पीछे राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की बीजेपी की रणनीति थी।

अखिलेश ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर बीफ खाने के खिलाफ हूं, लेकिन दुनियाभर में लोग इसे खाते हैं। क्या उन्हें अपनी इंडस्ट्री बंद कर देनी चाहिए। आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते। एक आदमी अपने घर में कुछ खा रहा है और अब देखिए कि बहस किस मुद्दे पर हो रही है। लोग कह रहे हैं कि मैंने बीफ खाया है… आओ और मुझे मार डालो। क्या यही भारतीय संस्कृति है? दुनिया क्या कहेगी?’

अखिलेश ने कहा, ‘दादरी मामले पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस में जो भी छपा है, उसे देखकर बीजेपी और पीएम को बेहद शर्मिंदगी होगी।’ अखिलेश के इन बयानों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि अखिलेश को यूपी की कानून व्यवस्था और प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए, जिस पर हर कोई हंस रहा है।

नलिन ने कहा, ‘अखिलेश को जवाब देना चाहिए कि यूपी पुलिस लोगों को खोजने के बजाय भैंस क्यों खोज रही है। फेसबुक और ट्विटर संचार के माध्यम हैं, सरकार चलाने के नहीं। और सरकार काम कर रही है। इसकी उपलब्धियों को देखिए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button