फोक्सवैगन के प्लांट में रोबॉट ने ली कर्मचारी की जान

बर्लिन। ऑटो कंपनी फोक्सवैगन के प्रॉडक्शन प्लांट में रोबॉट ने एक कर्मचारी की जान ले ली। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने बताया कि घटना सोमवार की है। फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किलोमीटर दूर बोनाटाल के प्लांट में यह घटना हुई।
हिलविग ने कहा कि 22 साल का कर्मचारी टीम के साथ एक रोबॉट को सेट कर रहा था। तभी रोबॉट ने उसे पकड़ा और मेटल प्लेट के बीच दबा दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला इंसानी भूल का ही लग रहा है और रोबॉट के साथ कोई समस्या नहीं थी। इस रोबॉट को कार को असेंबल करने के कई कामों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। हिलविग का कहना है कि आमतौर पर यह रोबॉट एक तय एरिया में ही काम करता है और ऑटो पार्ट्स को जोड़ता है। जिस वक्त यह घटना हुई, एक और कर्मचारी वहां मौजूद था मगर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा हिलविग ने और जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अभी जांच जारी है। जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए ने कहा है कि वकील केस करने के बारे में सोच रहे हैं। मगर वे इस बात को लेकर उलझे हुए हैं कि आरोपी किसे बनाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]