बंगलुरु में पुलिस अधिकारी की हत्या कर भागे आरोपी नागपुर आते ही पकडे गए

नागपुर। बंगलुरु से पुलिस अधिकारी की हत्या कर भागे दो आरोपियों को नागपुर रेलवे स्टेशन पर एपी एक्सप्रेस से िगरफ्तार किया गया है। कार्रवाई सोमवार को एटीएस व रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से की। आरोपियों के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। करीब 50 लोगों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी मधु कृष्णाप्पा (21) और हरीश उर्फ बाबू जगदीश्वर गुप्ता (40) दोनों बंगलुरु निवासी हैं।
एपी एक्सप्रेस से जा रहे थे िदल्ली
सोमवार की शाम करीब 3:40 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. एक पर स्थानीय एटीएस व रेलवे पुलिस ने एपी एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश) की घेराबंदी की। ट्रेन में पीछे की जनरल बोगी में सवार दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना से उनके पास घातक सामग्री भी होने का संदेह था। एहतियात के तौर पर हथियार बंद जवानों ने रेलवे स्टेशन को घेर िलया। लगभग 40 से 50 लोगों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बड़ी संख्या में सश्स्त्र जवानों को देखकर रेल यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, िजससे जवानों ने राहत की सांस ली। इस बीच आरोपियों के िगरफ्तार होने की सूचना बंगलुरु व हैद्राबाद एटीएस को भी दी गई है। बंगलुरु से एटीएस के आला अधिकारी नागपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। आरोपियों से स्थानीय अपराध शाखा पूछताछ कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]