बदायूं रेप-मर्डर केस को खुदकुशी बताने वाली CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज

लखनऊ/ नई दिल्ली। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले यूपी के बदायूं रेप व मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई को तगड़ा झटका लगा है। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में जांच एजेंसी की क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी है। गौरतलब है कि परिवार वालों में इस मामले में दो बहनों से रेप और उनकी हत्या का मामला दर्ज कराया था, लेकिन सीबीआई ने अपनी जांच में ये निष्कर्ष निकाला ये दरअसल खुदकुशी का मामला था।
गौरतलब है कि 27 मई 2014 को बदांयू के गांव में दो बहनें अपने घर से लापता हो गई थीं। उनके शव अगली सुबह गांव के पास एक पेड़ से लटके पाए गए थे। तब कहा गया था कि रेप के बाद इन लड़कियों की हत्याकर इनके शव पेड़ पर लटका दिए गए हैं। जब मामले ने ज्यादा तूल ले लिया तब जाकर यूपी सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी।
सीबीआई ने शवों को निकालकर इनका डीएनए टेस्ट कराया। पांचों आरोपी और लड़कियों के मां-बाप का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया। उसके बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची कि दोनों बहनों का यौन शोषण नहीं हुआ था और न ही उनकी हत्या हुई थी। ये खुदकुशी का मामला था।
सीबीआई का कहना था कि दोनों बहनों ने गांव के एक युवक के साथ उनकी दोस्ती को परिवार द्वारा नकारने के बाद आत्महत्या का रास्ता चुना था। जांच एजेंसी ने उस युवक से भी पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने उन पांच आरोपियों की भी किसी भूमिका से इनकार किया है, जिन्हें यूपी पुलिस ने बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]