बस्सी को बर्खास्त करे गृह मंत्रालय: AAP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी. एस. बस्सी को बर्खास्त करने की मांग गृह मंत्रालय से की है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकतरफ पुलिस कमिश्नर दिल्ली की जनता को नैतिक शिक्षा देने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि उनसे उनके खुद के महकमे की नैतिकता संभल नहीं पा रही है। पार्टी के दिल्ली सेक्रेट्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने 34 साल के शाहनवाज की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है।
हिरासत में कथित पिटाई से मौते के मामले में मृतक शाहनवाज की पत्नी ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर एसआईटी जांच की मांग की है। इस मामले में आप के सेक्रेट्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि शाहनवाज के परिजनों को लगातार धमकाया जा रहा है। पुलिस उन्हें धमकी दे रही है। उनका कहना है कि पुलिस ने हत्या के इस मामले की दर्ज रिपोर्ट में आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम की जगह अज्ञात लोगों का जिक्र किया है, जबकि सच यह है कि शाहनवाज की बेरहमी से पिटाई पुलिसकर्मियों ने ही की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]