बागी तेवरों वाले आर.के. सिंह से शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई ‘हमदर्दी’

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में अपराधियों को बीजेपी के टिकट बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाकर पार्टी को सकते में लाने वाले बीजेपी सांसद आर. के. सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के रूप में ‘हमदर्द’ मिला है। सिंह के इन आरोपों का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो उनके पास जरूर कुछ सबूत होंगे। उधर, आर.के. सिंह के इन आरोपों पर नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘इनकी आपस में तो एकता है नहीं, तो चट्टानी एकता वाले महागठबंधन का मुकाबला वे क्या खा कर करेंगे।’
अपने बागी तेवरों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आर.के. सिंह बेहद सम्मानित और जिम्मेदार सांसद हैं। वह कभी भी गैरजिम्मेदार बयान नहीं दे सकते हैं।
RK Singh is a very respected & responsible MP, he can never make any irresponsible statement: Shatrughan Sinha http://t.co/AoWTd0aRgo
— ANI (@ANI_news) 1443265004000
RK Singh aam saansad nhi, khaas saansad hain, unki bahut izzat hai, wo chand bedaag chaavi ke netaon mein se ek hain: Shatrughan Sinha
— ANI (@ANI_news) 1443265327000
If he (RK Singh) said something, it will definitely be justified, he must have evidence, or else he wouldn’t have said it: Shatrughan Sinha
— ANI (@ANI_news) 1443265464000
उन्होंने कहा, ‘आर.के. सिंह कोई आम सांसद नहीं हैं। वह खास सांसद हैं। उनकी बहुत इज्जत है। वह चंद बेदाग छवि के नेताओं में से एक हैं।’ सिन्हा ने आगे कहा, ‘अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो इसे साबित करने के लिए उनके पास जरूर सबूत होंगे। अन्यथा वह ऐसा नहीं कहते।’
आर. के. सिंह ने शनिवार को बागी तेवर दिखाते हुए पार्टी की बिहार यूनिट पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था। BJP सांसद ने बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी पर खास तौर से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी में इतनी अकड़ है कि वह फोन तक नहीं उठाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]