बाराबंकी में यूपी पुलिस पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप, चश्मदीद बोले- लात मारने से हुई मौत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. बाराबंकी जिले के मानपुर मकोहिया गांव में कच्ची शराब बनने की सूचना मिलने पर दबिश देने गई पुलिस पर एक गर्भवती महिला की हत्या का आरोप है. गांववालों का आरोप है कि दबिश की खबर सुनकर घरवाले घबराकर भागने लगे, लेकिन गर्भवती होने के कारण रुचि भाग नहीं पाई और पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस को शक हुआ कि गर्भवती महिला अपने पेट पर शराब छिपाए हुए है.
एक चश्मदीद महिला का कहना है कि पुलिस ने रुचि को लात मारी और रुचि गिर पड़ी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी गांव वालों के आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं, उनका कहना है कि दबिश के दौरान पुलिस उस महिला के घर की तरफ़ गई तक नहीं थी. भागमभाग के दौरान वह गर्भवती महिला खुद ही कहीं गिर गई होगी जिससे उसकी मौत हुई. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]